पुलिस कर रही मामले की जांच
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना अंतर्गत मथुरापुर थाना के तेतुलबेरिया में दहेज की मांग को लेकर एक गृह वधु की उसके परिवार के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतका का नाम याश्मिन बीबी (20) था. जानकारी के अनुसार याश्मिन मंडल का विवाह लगभग दो महिने पहले शहंशाह गाजी के साथ हुआ था. शादी के समय दहेज की मांग नहीं थी.
लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही उस पर दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था. उसने अपने मायके वालों की मदद से कई बार मांग पूरी भी की. फिर भी अत्याचार नहीं रुका, सोमवार को दहेज को लेकर बात शुरू हुई और ससुराल वालों ने उसे खूब पीटा. गंभीर अवस्था में याश्मिन को मथुरापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.