बर्नपुर : वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंहबांध यूनाईटेड क्लब के सदस्यो ने शनिवार को गौ तस्करी के आरोप में मुंगेरिया खटाल निवासी रवि यादव की पिटाई कर दी. बाद में उसे हीरापुर थाना पुलिस को सौंप दिया. पंकज साव, प्रद्यूमन साव, अमर साव, शनि साव, शंकर सिंह, बिट्टू साव, शनि साव जूनियर, मनोरंजन मंडल, अमित मंडल, दिवाकर मंडल, अमर साव, राकेश मंडल, संतोष साव, जितेन्द्र साव, सोमेन बाउरी, राजा बाउरी, बीणा बाउरी, सोनू सिंह, संतोष साव, प्रतिक सिंह, पप्पू राम आदि उपस्थित थे.
शनि साव ने बताया कि रवि बीते कुछ दिनों से गौ- तस्करी में संलग्न था. उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर क्लब के सदस्यो ने उसके बारे में जानकारी संग्रह करना शुरू किया. पता चला कि आइएसपी के विभिन्न मैदानों में चर रही गायों को वह चुराकर लाता है. सारी रात गाय को घर में रखने के बाद सुबह उसे वाहन पर लाद कर कसाइयों को बेच देता है. उसकी आर्थिक स्थिति में अचानक आये परिवर्त्तन के कारण ही इलाके के लोगों का संदेह बढ़ा था. उन्होंने कहा कि शनिवार की दोपहर 12 बजे वह गाय को पीट-पीटकर वाहन में चढ़ाने की कोशिश कर रहा था. क्लब के सदस्यों ने उसे ऐसा करने से मना किया.
दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू होने के बाद मारपीट हो गई. क्लब सदस्यों की संख्या बढ़ने पर रवि और उसके सहयोगी भागने की कोशिश करने लगे. क्लब सदस्यों ने उनको पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर रवि तथा वाहन चालक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर परिजनों ने पार्षद श्रवण साव को बताया कि रवि अपने सहयोगी के साथ गाय का इलाज कराने के लिये पशु अस्पताल जा रहा था. क्लब के सदस्यों से उसका विवाद हो गया. उन लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं.