आसनसोल : रानीगंज थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान रानीसायर में छापेमारी कर डकैती की योजना बना रहे इमरान खान तथा बाकर खान को गिरफ्तार किया. छापेमारी में इनके अन्य कई सहयोगी फरार होने में सफल रहे.
तलाशी के दौरान इनके पास से लोडेड पाइपगन, एक कारतूस बरामद हुआ. इनकी पिकअप वैन पुलिस ने जब्त की. उन्हें सोमवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया. सीजेएम ने आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस संबंध में अवर निरीक्षक अखिल मुखर्जी ने शिकायत दर्ज कराई है.