-इंटरनेट डेस्क-
कोलकाता : बंगाल के पूर्व राज्यपाल एमके नारायणन का यहां से नाता टूट गया. शुक्रवार को राजभवन छोड़ कर वह अपने घर चेन्नई के लिए रवाना हो गये. शुक्रवार को अपराह्न 2.20 बजे वह राजभवन से रवाना हुए.
इस मौके पर राजभवन में कार्य करनेवाले सभी कर्मचारी व अधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया. राज्यपाल एमके नारायणन ने स्वयं इच्छा जतायी थी कि वह राजभवन के सभी कर्मचारियों के साथ मिल कर यहां से रवाना होना चाहते हैं, इस मौके पर सभी कर्मचारियों के साथ उन्होंने फोटो शूट में भी हिस्सा लिया. इस मौके पर उनकी पत्नी पद्मिनी नारायणन भी उनके साथ थीं.
गौरतलब है कि 24 जनवरी 2010 को उन्होंने बंगाल के राज्यपाल का पद भार संभाला था और 30 जून 2014 को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान पूर्व आइपीएस अधिकारी व पूर्व राज्यपाल एमके नारायणन भी कई बार विवादों के घेरे में आये. उन्होंने कॉलेजों में हो रही हिंसा पर यहां की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया था और कॉलेज में झगड़ा करनेवालों को बांध कर पीटने की बात कही थी.
श्री नारायणन बंगाल के पहले ऐसे राज्यपाल हैं, जिन्होंने राज्य सचिवालय का दौरा किया था. गौरतलब है कि राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही उन पर इस्तीफा देने का दबाव था. अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पिछले दिनों सीबीआइ द्वारा राजभवन में उनके साथ पूछताछ की घटना के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.