पेशे से रंगमिस्त्री है आरोपी बेटा
मृतका के दामाद ने करायी प्राथमिकी, आरोपी फरार
बर्दवान : बर्दवान थाना अंतर्गत बिजयराम घोषपाड़ा में शराबी बेटे सुरजीत लेट ने अपनी मां सागरिका लेट (50) की हत्या कर दी. मृतका के दामाद दिलीप दलुई ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिलीप ने बताया कि मृतका के दो बेटे अभिजीत और सुरजीत हैं. सुरजीत रंग मिस्त्री है. अभिजीत रेल गोदाम में दिहाड़ी श्रमिक है.
सुरजीत मंगलवार की रात शराब के नशे में घर लौटा तथा मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा. मां के इनकार करने पर उसके कान से सोने के आभूषण छिन लिया और बेरहमी से पिटाई की. घर में रखे हथियार से मां पर हमला किया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद वह घर से भाग निकला. उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
पड़ोसियों से सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने उसके घर से रक्त-रंजित शव बरामद किया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभिजीत ने बताया कि सुरजीत कई बार उसकी भी पिटाई कर चुका है. डर से वह घर में नहीं रहता है.