बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने की पुष्टि
सीआइडी टीम ने की छापेमारी, मकान मालिक समीरुद्दीन गिरफ्तार
बड़ी मात्रा में विस्फोटकों के भंडारण के कारणों की हो रही पूछताछ
बांकुड़ा : संसदीय चुनाव से पहले जिले के सालतोड़ा थाना अंतर्गत केसतोड़ा ग्राम निवासी समीरुद्दीन खान के घर छापेमारी कर अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) की टीम ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की.
पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने बताया कि केसातोड़ा ग्राम में समीरुद्दीन के घर में सीआइडी ने छापेमारी की. बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी. इनमें 35 कार्टून डेटोनेटर (हर कार्टून में 1500), 106 कार्टून जिलेटिन स्टिक (हर कार्टून में 25 किलो), अमोनियम नाइट्रेट 133 बोरा (हर बोरे में 50 किलो) जब्त किये गये. अधिकारियों ने बोलेरो तथा मोटरसाइकिल जब्त की. सभी जब्त सामग्रियां स्थानीय थाना पुलिस को सौंप दी गयीं. इस संबंध में विस्फोटक सामग्री की धारा 4/5/6, भादवि की धारा 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीआइडी अधिकारी समीरुद्दीन से पूचताछ कर रहे हैं. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियों के भंडारण का कारण जानने का प्रयास कर रहे हैं.