मालदा:टिकट नहीं दिखाने पर टीटीइ ने चलती ट्रेन से एक महिला को फेंक दिया. बुरी तरह से जख्मी हालत में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. उसका नाम बैफूल बीबी (40) है. उसके कंधे व सिर पर चोट आयी है. घटना के बाद क्षुब्ध महिला के रिश्तेदार व स्थानीय ग्रामीणों ने एकलाखी स्टेशन में तोड़फोड़ की और ट्रेन के तीन टीटीइ को पीट दिया. स्टेशन पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक सभी टीटीइ का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. तीन बजे रेलवे पुलिस व गाजोल थाना पुलिस की मदद से टीटीइ को वहां से ले जाया गया.
बैफुल बीबी की छोटी लड़की आमीरण बीबी ने बताया कि उनके पास 100 के नोट थे. पांच रुपये खुला नहीं था, सो काउंटर से टिकट नहीं मिला. ट्रेन छूट रही थी. वे लोग बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गये. टीटीइ ने 510 रुपये फाइन लगा दिये. इस पर विवाद हो गया और एक टीटीइ ने अचानक उसकी मां को धक्का दे दिया. यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींची, लेकिन ट्रेन नहीं रूकी. एकलाखी स्टेशन पर टीटीइ उतर गये. इधर, टीटीइ गोपाल माझी ने सफाई दी है कि किसी यात्री को ट्रेन से नहीं फेंका गया. सिर्फ फाइन लगाया गया था. महिला खुद अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिर गयी.