रायगंज : मैदान से घर लौटने के दौरान देवीनगर श्यामपुर निवासी दो स्कूली छात्रों को बेहोश करके अगवा करने का प्रयास किया गया. लेकिन अपराधी अपनी साजिश में कामयाब नहीं हो सके. कालियागंज तक पहुंचते-पहुंचते दोनों छात्रों को होश आ गया.
दोनों ने अपराधियों के हाथ में दांत गड़ाकर उनकी चंगुल से भाग निकले. छात्रों के परिजनों की ओर से रायगंज एवं कालियागंज थानों में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, रायगंज के देवीनगर निवासी राजदीप साहा (12) एवं सूर्य साहा (13) खेल के मैदान से घर लौट रहे थे. अचानक पीछे से किसी ने उनलोगों के नाक और मुंह में कपड़ा डालकर बेहोश कर दिया. आरोप है कि उनलोगों को रायगंज से कोलकाता लेकर जाया जा रहा था. लेकिन कालियागंज पहुंचने पर दोनों को होश आ गया.
उनलोगों ने खुद को बदमाशों को हाथों कैद पाया. फिर दोनों ने बड़ी चालाकी से बदमाशों के हाथों में दांत गड़ा दिये और भाग निकले. फिर आसपास के लोगों से मदद ली व आखिरकार कालियागंज थाना पहुंचे. वहां से पुलिस ने कालियागंज के भवानी मंदिर स्थित राजदीप साहा के एक रिश्तेदार के घर पर घटना की सूचना दी.
फिर रिश्तेदार दोनों बच्चों को ले गये. उनके परिवारवालों को घटना की सूचना दी गयी. दोनों बच्चों के परिवार वालों ने कालियागंज व रायगंज थाने में घटना की शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.