7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन नये मेडिकल कॉलेज खुलेंगे

कोलकाता: पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल खोले जायेंगे. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव मलय दे ने दी. उन्होंने कहा कि पहला संस्थान महानगर के टॉलीगंज इलाके में स्थापित किया जायेगा, दूसरा संस्थान नदिया के कृष्णनगर में और तीसरा संस्थान कूचबिहार टाउन में स्थापित किया जायेगा. जानकारी […]

कोलकाता: पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल खोले जायेंगे. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव मलय दे ने दी.

उन्होंने कहा कि पहला संस्थान महानगर के टॉलीगंज इलाके में स्थापित किया जायेगा, दूसरा संस्थान नदिया के कृष्णनगर में और तीसरा संस्थान कूचबिहार टाउन में स्थापित किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, केमिलिया ग्रुप सरकारी सुविधाओं के साथ नदिया के कृष्णनगर और कूचबिहार में कॉलेज स्थापित करेगी, जबकि टेक्नो इंडिया ग्रुप कोलकाता में कॉलेज खोलेगी. कोलकाता में कॉलेज स्थापित करने में दो वर्ष लगेंगे, जबकि नदिया और कूचबिहार में पांच वर्ष लग जायेगा. नये मेडिकल संस्थानों में सीटी स्कैन, डाइलैसिस और एमआरआइ इक्विपमेंट्स की भी सुविधाएं रहेंगी.

उन्होंने कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों के खराब इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्याप्त सुविधा उपलब्ध न होने के कारण प्राइवेट मेडिकल संस्थानों की ज्यादा आवश्यकता है. राज्य के डब्ल्यूबीजेइइएम के तहत होनेवाली मेडिकल परीक्षा में छात्र-छात्रओं के लिए एमबीबीएस, बीडीएस के लिए ऑॅनलाइन काउंसेलिंग शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि इस वर्ष वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ ज्वायंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेईईएम) में 4,433 छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जबकि परीक्षा में कुल 63,330 छात्र बैठे थे. सुप्रीम कोर्ट का एमसीआई से आदेश के अनुसार, मेडिकल काउंसेलिंग का पहला चरण 25 जून तक खत्म किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें