- बदमाशों ने पीड़िता को कार से निकालकर की थी छेड़खानी, बहन को भी नहीं छोड़ा
- पीड़िता की शिकायत पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से दबोचे गये दो बदमाश, बाद में चार अन्य हुए गिरफ्तार
- पुलिस का कहना : कुछ और आरोपियों की होगी गिरफ्तारी
Advertisement
कोलकाता : बालीगंज में सरेराह युवती से छेड़खानी और मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गये दो आरोपी
बदमाशों ने पीड़िता को कार से निकालकर की थी छेड़खानी, बहन को भी नहीं छोड़ा पीड़िता की शिकायत पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से दबोचे गये दो बदमाश, बाद में चार अन्य हुए गिरफ्तार पुलिस का कहना : कुछ और आरोपियों की होगी गिरफ्तारी कोलकाता : बालीगंज इलाके के पद्दोपुकुर रोड में नववर्ष की पार्टी […]
कोलकाता : बालीगंज इलाके के पद्दोपुकुर रोड में नववर्ष की पार्टी खत्म कर मंगेतर के साथ घर लौट रही 21 वर्षीया युवती से छेड़खानी व मंगेतर से मारपीट व उसकी कार में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने कुल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के हाथ लगे आरोपियों के नाम सुमित पोद्दार (20), रोहित पासवान (20), इंद्रजीत हल्दार उर्फ हाबला (34), संतू मंडल उर्फ भागना (25), सोमनाथ पात्र उर्फ पुटिल (24) और विश्वनाथ पात्र उर्फ लालू (23) हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से सुमित पोद्दार व रोहित पासवान को गिरफ्तार किया. दोनों को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर तीन जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
इसके बाद दोनों से पूछताछ कर बाकी अन्य चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. थाने के जांच अधिकारी का कहना है कि इस मामले में दो से तीन युवक और शामिल हैं, उनकी भी तलाश हो रही है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ज्ञात हो कि नववर्ष की पार्टी खत्म कर आनंदपुर इलाके में कार से मंगेतर संग घर लौट रही एक 21 वर्षीय युवती के साथ बदमाशों ने छेड़खानी की. उसके मंगेतर से भी मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी करने के बाद उसकी कार में भी तोड़फोड़ की गयी. पीड़ित युवती की बहन की भी पिटाई की गयी. इस घटना के बाद बाइपास के एक गैर सरकारी अस्पताल में पीड़िता की बहन व उसके मंगेतर का इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement