कोलकाता: पार्क स्ट्रीट इलाके में एक फ्लैट से फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटर का शव लहूलुहान हालत में पाया गया. मृतक की शिनाख्त देब कुमार मुखर्जी (65) के रूप में हुई है. वह पार्क स्ट्रीट इलाके के एलियट रोड स्थित एक फ्लैट में अकेले रहता था. गत छह महीने पहले उसकी पत्नी व पेशे से टॉलीवुड अभिनेत्री विभिषा मुखर्जी की मौत हो गयी थी. घटना की देब के बेटे ऋषि मुखर्जी को दे दी गयी है.
पुलिस के मुताबिक शाम 4.30 बजे के करीब कोरियर डिलीवरी ब्वॉय चिट्ठी लेकर आया था. दरवाजा खुला रहने के बावजूद काफी देर तक अंदर से किसी व्यक्ति के जवाब नहीं देने पर पड़ोसी को इसकी खबर दी गयी. इसके बाद कमरे के अंदर जाकर देखने पर लहूलुहान हालत में उसका शव पड़ा था. पार्क स्ट्रीट थाने को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद लालबाजार के होमेशाइड विभाग के कर्मी भी वहां पहुंचे.
पुलिस के मुताबिक देब के नाक और गर्दन में जख्म के गंभीर निशान पुलिस को मिले हैं. पास में रखे तौलिये में भी पुलिस को काफी खून के धब्बे मिले है. पूरे कमरे की तलाशी ली गयी, लेकिन कमरे से किसी भी सामान के गायब नहीं था. उसने औजार से खुद पर हमला किया या फिर किसी ने उस पर वार करके हत्या कर दी है. इसका खुलासा नहीं हो सका है.
आसपास के लोगों से पुलिस को पता चला कि उसे शराब की ज्यादा लत लगी थी. अनुमान है कि इसके कारण शराब के नशे में उसने खुद पर वार कर जान दी होगी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके रिपोर्ट में ही मौत के पीछे के कारण का खुलासा हो सकेगा. हालांकि हत्या की आशंका को भी फिलहाल मना नहीं किया जा सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.