Advertisement
रुपये मांगने पर ससुर ने दामाद का कान काटा
मालदा : अपनी बकाया रकम मांगने गये दामाद की ससुरालियों ने पहले तो जमकर मारपीट की. उसी दौरान ससुर ने दामाद का कान अपने दांतों से काट लिया. रविवार की रात को यह घटना मोथाबाड़ी थाना क्षेत्र के बाल्लीटोला गांव में घटी है. घटना के बाद ही पीड़ित दामाद रियाउल शेख (34) को मालदा मेडिकल […]
मालदा : अपनी बकाया रकम मांगने गये दामाद की ससुरालियों ने पहले तो जमकर मारपीट की. उसी दौरान ससुर ने दामाद का कान अपने दांतों से काट लिया. रविवार की रात को यह घटना मोथाबाड़ी थाना क्षेत्र के बाल्लीटोला गांव में घटी है. घटना के बाद ही पीड़ित दामाद रियाउल शेख (34) को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल वहीं पर उनका इलाज चल रहा है.
पीड़ित ने अपने श्यालक राजू शेख, ससुर एशारुद्दीन शेख और सास नरगिस बीबी के खिलाफ मोथाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. शिकायत में बताया गया है कि दामाद रियाउल शेख का श्यालक आंध्रप्रदेश में दो माह के लिये श्रमिक का काम करने गया था.
उस काम के एवज में रियाउल ने उसे अग्रिम 15 हजार रुपए दिये थे. लेकिन पांच रोज तक काम करने के बाद ही राजू शेख वहां से वापस आ गया. उसके बाद से ही रियाउल शेख ने उससे बकाया 13,200 रुपए वापस मांगे. उसके बाद से ही उसका ससुरालियों के साथ विवाद शुरु हो गया. रियाउल ने बताया कि रविवार की रात को वह बकाया रुपए मांगने के लिये ससुराल गया था.
रुपए मांगते ही उन सभी ने उसकी लाठी-सोटा लेकर टूट पड़े. उसी दौरान उनके ससुर ने उसका कान दांत से काट लिया. उसके बाद ही वह वहीं पर बेहोश हो गये. बाद में स्थानीय लोगों ने रियाउल शेख को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि मरीज के दाहिने कान पर पांच टांके पड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement