11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वोत्तर (असम) मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष का झारखंड से अपहरण

कोलकाता: पूर्वोत्तर (असम) मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एवं अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकारमल अग्रवाल का झारखंड के साहिबगंज से मंगलवार तड़के अपहरण कर लिया गया. वे दिल्ली से गुवाहाटी आते हुए सुबह 4.40 बजे साहिबगंज उतरे थे. उतरने के बाद उन्होंने परिवारवालों से बात की थी. इसके बाद उनके दोनों मोबाइल नंबर […]

कोलकाता: पूर्वोत्तर (असम) मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष एवं अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकारमल अग्रवाल का झारखंड के साहिबगंज से मंगलवार तड़के अपहरण कर लिया गया.

वे दिल्ली से गुवाहाटी आते हुए सुबह 4.40 बजे साहिबगंज उतरे थे. उतरने के बाद उन्होंने परिवारवालों से बात की थी. इसके बाद उनके दोनों मोबाइल नंबर अब तक बंद मिल रहे हैं. पुलिस का मानना है कि माओवादियों ने अपहरण किया है. परिवारवालों से अभी तक कोई फिरौती की मांग नहीं हुई है.

अग्रवाल के पुत्रों अजय (गुवाहाटी) एवं अम्बर (दिल्ली) से सूचना मिलने पर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने तत्काल झारखंड एवं बिहार के सभी पदाधिकारियों से हरेक प्रकार की आवश्यक कार्रवाई के लिए संपर्क किया. सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार ने झारखंड के डीजीपी से संपर्क किया. सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चाईबासा निवासी नन्दलाल रूंगटा त्वरित कार्रवाई के लिये झारखंड सरकार से समन्वय कर रहे हैं. पुलिस ने केस सीआइडी के हवाले कर दिया है.

पता चला है कि पूर्व विधायक हेमलाल मुमरू, जिन्होंने हाल ही में भाजपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था, की ओर से किसी व्यक्ति ने फोन कर अग्रवाल को साहेबगंज आने के लिये कहा था. मुमरू ने इस संबंध में किसी भी जानकारी से इनकार किया है.

झारखंड के डीजीपी एवं गृह सचिव ने एसपी से फोन कर बात कर मामले की जानकारी ली है. पुलिस अग्रवाल की तलाश में ताबड़तोड़ छापे मार रही है किंतु अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. सम्मेलन के उपाध्यक्ष विनय सरावगी एवं उनके साथी विनोद अग्रवाल, बसंत मित्तल आदि झारखंड सरकार एवं पुलिस के आला अधिकारियों से बराबर संपर्क बनाये हुए हैं. असम के सम्मेलन के पदाधिकारी डॉ श्याम सुंदर हरलालका, विजय मगलूनिया, ओमप्रकाश खंडेलवाल, मधुसूदन सिकरिया आदि ने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से झारखंड के मुख्यमंत्री पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिये दबाव डालने का अनुरोध किया है. इसी बीच, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम शर्मा एवं अध्यक्ष रामअवतार पोद्दार ने राष्ट्रीय सम्मेलन की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को फैक्स भेज कर मामले को सीबीआइ को सौंपने की मांग की है एवं झारखंड सरकार को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया है. सम्मेलन ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि प्राय: 72 घंटे बीतने के बाद भी इस संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें