कोलकाता : राज्य सरकार द्वारा भाजपा को केंद्र सरकार का ‘भूत’ नहीं दिखाने की चेतावनी के संबंध में आसनसोल के भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि राज्य सरकार का रवैया सही नहीं है. गौरतलब है कि संदेशखाली में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर हुए हमले के बाद भाजपा की केंद्रीय टीम ने मौके का दौरा किया और धमकी के सुर में कहा था कि इस बाबत वह गृह मंत्रालय तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप की मांग कर सकते हैं.
इस संबंध में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि उन्हें दिल्ली का ‘भूत’ न दिखाया जाये. इस पर बाबुल सुप्रियो का कहना है केंद्रीय स्तर के नेताओं के दौरे व उनकी कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायत के बाद कोई भी जिम्मेदार राज्य सरकार की ओर से यही कहा जाता कि वह मामले की पड़ताल करेंगे और जरूरी कदम उठायेंगे. लेकिन इस तरह की बयानबाजी अपेक्षित नहीं थी. राज्य सरकार का यह रवैया सही नहीं है. यह दर्शाता है कि राज्य सरकार भाजपा की लहर से डर गयी है. उसे सचमुच में भाजपा से डर लग रहा है.