कोलकाता: कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) संबद्ध कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया इस वर्ष भी ऑफलाइन के जरिये ही चलेगी. यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष तकनीकी असुविधाओं के कारण ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संभव नहीं हो पा रही है. जानकारी के अनुसार, कॉलेजों में ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून बतायी गयी थी, लेकिन सरकार बदले हुए नियम के अनुसार, अब 10 जून के बाद ही सभी कॉलेज अपने फार्म जारी करेंगे. गौरतलब है कि 12वीं के बाद विश्वविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव लाने व छात्रों की सुविधा के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री व्रात्य बसु ने ऑनलाइन फार्म भरने के नियम की घोषणा की थी, जिससे कि हर वर्ष की तरह छात्रों को दाखिले के लिए ज्यादा भागदौड़ न करनी पड़े.
इसके साथ ही कॉलेजों में राजनीतिक प्रभाव के तहत दाखिले पर अंकुश लगाने के लिए भी ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत की गयी. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से जुड़े 118 कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गयी थी और अपने अंतिम वर्किग डे में उन्होंने मेधा सूची की तिथि की घोषणा भी की. विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय सिर्फ एक ही मेरिट लिस्ट जारी करेगा. इस प्रक्रिया के तहत सभी छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर दाखिले संबंधित सभी जानकारी ले सकेंगे. सीटों के बारे में भी जान पायेंगे. ऑनलाइन दाखिला फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून, जबकि 26 जुलाई को सीयू की मेरिट लिस्ट जारी होगी.