19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिड़े तृणमूल कार्यकर्ता, बमबाजी

हरिपुर : अंडाल थानाके खांद्रा ग्राम पंचायत के सिदुली में तृणमूल के दो गुटों में झड़प और बमबाजी से सिदूली में दहशत व्याप्त है. झड़प में केकेएससी कार्यालय में ताला जड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार विवाद आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रार्थी दोला सेन के हारने से उत्पन्न हुयी. घटना के संबंध में सिदूली […]

हरिपुर : अंडाल थानाके खांद्रा ग्राम पंचायत के सिदुली में तृणमूल के दो गुटों में झड़प और बमबाजी से सिदूली में दहशत व्याप्त है. झड़प में केकेएससी कार्यालय में ताला जड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार विवाद आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रार्थी दोला सेन के हारने से उत्पन्न हुयी.

घटना के संबंध में सिदूली कोलियरी के केकेएससी शाखा के सहायक सचिव राजाराम पासवान ने बताया कि शनिवार की देर रात जब सिदूली दुर्गा स्थान स्थित केकेएससी कार्यालय में वह और उनके साथी कासराम, लक्ष्मण पासवान, रवि गुप्ता और अन्य समर्थक बैठ कर संगठन का काम कर रहे थे, तभी अचानक सिदूली रेल पार से कुछ तृणमूल समर्थक सिदूली शाखा के केकेएससी सचिव राजेश सिंह के नेतृत्व में आये और सभी को कार्यालय से बाहर जाने को कहा.

इसके पहले सिदूली राजीव गांधी मोड़ पर चार बम फोड़ी गयी और वहां से आने के बाद पार्टी कार्यालय के समीप भी चार बम फोड़े, इससे इलाके में दहशत फैला दिया. बमबाजी बंद होने के बाद सभी केकेएससी कार्यालय में घुस कर वहां बैठे नेता और समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की किया और सभी को यह कहते हुए बाहर कर दिया कि सभी भाजपा के पक्ष में अपना मतदान किया है और यहां बैठकर नेतागिरी करता है. बाहर निकाल कर कार्यालय में ताला जड़ दिया. उन्होंने इसकी जानकारी अपने नेताओं को दिया. उसके बाद अंडाल थाना प्रभारी और बनबहाल फांड़ी को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस सिदूली पहुंच कर सभी हमलावरों को भगाया, परंतु कार्यालय में ताला लगा हुआ है.

राजाराम ने बताया कि उनके उपर आरोप लगा रहा है कि भाजपा को वोट दिया है. इसलिये केकेएससी कार्यालय नहीं खुलेगी. ताला लगाने या फिर पार्टी से निकालने का काम उच्च नेताओं की है. पहले मामले की जांच करें फिर इस पर उचित कार्रवाई किया जाय. घटना की जानकारी नेताओं को दे दिया गया है. दूसरी ओर केकेएससी के महासचिव हरेराम सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. संध्या को सिदूली जाकर दोनों पक्षों के साथ बैठक कर मामला रफा-दफा किया जायेगा. फांड़ी प्रभारी मनोरंजन धर का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दल-बल लेकर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. खांद्रा ग्राम पंचायत के सिदूली में नौ बूथ है. सभी बूथों में वामफ्रंट प्रार्थी के पक्ष में 1736 मत पड़े, भाजपा के पक्ष में 1234 मत पड़े और तृणमूल के पक्ष में 909 मत पड़े. परिणाम आने के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें