10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में नोटा को मिले 1.10 प्रतिशत वोट

कोलकाता: राज्य में किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं करनेवाले मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या आदिवासी बहुल बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र में दर्ज की गयी है. यहां लगभग 1.92 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान के दौरान इवीएम पर नोटा बटन (उपरोक्त में से कोई नहीं, नन ऑफ दि एवभ) दबाया है, वहीं राज्य में नोटा वोट का […]

कोलकाता: राज्य में किसी भी उम्मीदवार को पसंद नहीं करनेवाले मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या आदिवासी बहुल बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र में दर्ज की गयी है. यहां लगभग 1.92 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान के दौरान इवीएम पर नोटा बटन (उपरोक्त में से कोई नहीं, नन ऑफ दि एवभ) दबाया है, वहीं राज्य में नोटा वोट का प्रतिशत 1.10 प्रतिशत रहा. सबसे कम नोटा वोट 0.04 प्रतिशत बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में रहा.

वहीं, नोटा वोट के मामले में दूसरे स्थान पर माओवादी प्रभावित पश्चिम मेदिनीपुर जिले का झाड़ग्राम लोकसभा क्षेत्र रहा. यहां के मतदाताओं ने 1.82 नोटा वोट किया, जबकि तीसरे स्थान के साथ वीरभूम में 1.75 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. जंगल महल के आदिवासियों के एक वर्ग ने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए नोटा बटन का इस्तेमाल किया. चुनाव से पहले माओवादियों ने लोगों से नोटा पर मुहर लगाने के लिए अभियान चलाया था. चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार राज्य के 5,67,943 वोटरों ने नोटा बटन का व्यवहार किया, जो कुल मतदाताओं का 1.10 प्रतिशत है. बंगाल में मतदातओं की कुल संख्या 6.25 प्रतिशत है, जिनमें से इस बार लगभग 82 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का पालन किया. मजे की बात यह है कि नोटा का इस्तेमाल करने वालों का राष्ट्रीय प्रतिशत भी 1.10 ही है. देश भर में कुल 5,86,9457 वोटरों ने नोटा बटन दबाया.

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल के कूचबिहार में 0.85 प्रतिशत, अलीपुरद्वार में एक प्रतिशत, जलपाईगुड़ी में 1.27 प्रतिशत, दार्जिलिंग में 1.58 प्रतिशत, रायगंज में 0.99 प्रतिशत,बालुरघाट में 1.10 प्रतिशत, मालदा उत्तर में 0.90 प्रतिशत व मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में 0.77 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा बटन का इस्तेमाल किया. वहीं, दक्षिण बंगाल के जंगीपुर में 0.99 प्रतिशत, बहरमपुर में 0.97 प्रतिशत, मुर्शिदाबाद में 0.97 प्रतिशत, कृष्णानगर में 0.79 प्रतिशत, रानाघाट में 1.06 प्रतिशत, बनगांव में 0.77 प्रतिशत, दमदम में 1.04 प्रतिशत, बशीरहाट में 0.79 प्रतिशत, बारासात में 1.10 प्रतिशत, जयनगर में 0.46 प्रतिशत, कोलकाता उत्तर में 0.74 प्रतिशत, उलबेड़िया व हावड़ा में 0.88 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 1.19 प्रतिशत, हुगली में 1.33 प्रतिशत, आरामबाग में 1.31 प्रतिशत, तमलुक में 0.87 प्रतिशत, कांथी में 0.74 प्रतिशत, घाटाल में एक प्रतिशत, मेदिनीपुर में 1.80 प्रतिशत, पुरुलिया में 1.39 प्रतिशत, विष्णुपुर में 1.65 प्रतिशत, बर्दवान पूर्व में 1.06 प्रतिशत, बर्दवान-दुर्गापुर में 1.27 प्रतिशत, आसनसोल में एक प्रतिशत व बोलपुर में 1.33 प्रतिशत लोगों ने नोटा बटन दबाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें