कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने राज्य में भाजपा का वोट प्रतिशत 17 प्रतिशत से अधिक होने और दो सीटों पर विजय हासिल करने पर मतदाताओं को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि वोट निष्पक्ष रूप से होता और तृणमूल विरोधी वोट न बंटते तो नतीजे कुछ और होते.
भाजपा का प्रदर्शन राज्य में और भी बेहतर होता. श्री सिन्हा ने कहा कि मतदान के दौरान तृणमूल ने जिस तरह मतों की लूट की है उसे सभी ने मीडिया के जरिये देखा है.
यदि यह लूट नहीं होती तो भाजपा का प्रदर्शन और भी बेहतर होता और कई और सीटों पर राज्य में उन्हें विजय हासिल होती. यदि भाजपा के पास माकपा जैसा राज्य में संगठन होता तो नतीजा कुछ और होता.
यह चुनाव पंचायत चुनाव की तरह ही था जिसमें तृणमूल कांग्रेस ने भरपूर रिगिंग की. लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में भाजपा वृहत्तर विकल्प के तौर पर उभरी है. माकपा व कांग्रेस का राज्य से कमोबेश सफाया हो गया है. 2016 के विधानसभा चुनाव के लिए यह नतीजा काफी संकेत भी करता है. राज्य में अब तृणमूल व भाजपा की सीधी टक्कर हो रही है. वाममोरचा दिशाहीन हो गयी है और उसके पास नेतृत्व का भी अभाव है. श्री सिन्हा ने बताया कि शनिवार को दोपहर तीन बजे भाजपा पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके बाद ही पार्टी अपनी अगली रणनीति तय करेगी.