Advertisement
अपहरण के 13 घंटे बाद छात्रा को छोड़ा
सोनारपुर के मंदिरतला इलाके की घटना कोलकाता. सोनारपुर थाना क्षेत्र स्थित मंदिरतला इलाके से शनिवार रात में आशुतोष कॉलेज की एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया है. घटना के 13 घंटे बाद ही अपहरणकर्ताओं ने छात्रा को रिहा कर दिया. छात्रा का नाम सहेली पॉल है. वह कामराबाद रेलगेट इलाके से टोटो पकड़कर घर […]
सोनारपुर के मंदिरतला इलाके की घटना
कोलकाता. सोनारपुर थाना क्षेत्र स्थित मंदिरतला इलाके से शनिवार रात में आशुतोष कॉलेज की एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया है. घटना के 13 घंटे बाद ही अपहरणकर्ताओं ने छात्रा को रिहा कर दिया. छात्रा का नाम सहेली पॉल है. वह कामराबाद रेलगेट इलाके से टोटो पकड़कर घर जा रही थी, उसी समय कुछ बदमाशों ने टोटो के सामने गाड़ी रोक दी और उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया. टोटो चालक ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने बंदूक दिखाकर डरा दिया.
खबर पाकर सोनारपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. सोमा देवी ने बताया कि उसकी बेटी का प्रसून नामक एक युवक के साथ संपर्क था. उसने बेटी ने संबंध तोड़ना चाहा तो प्रसून गोली मारने की धमकी देने लगा. प्रसून ने ही उसका अपरहण किया है. रविवार दोपहर में बदमाश सोनारपुर तेमाथा मोड़ पर छात्रा को छोड़ कर भाग गये. इस मामले में पुलिस ने प्रसून के दो भाइयों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement