7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भद्रेश्वर चेयरमैन हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार व स्कूटी पुलिस ने किया बरामद

हुगली. भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय की हत्या में प्रयुक्त हथियार अरौ स्कूटी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. छह हथियार, ग्यारह कारतूस तथा दो स्कूटी बरामद किये गये हैं. यह जानकारी शनिवार की सुबह आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में चंदननगर के पुलिस आयुक्त अजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों को […]

हुगली. भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय की हत्या में प्रयुक्त हथियार अरौ स्कूटी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. छह हथियार, ग्यारह कारतूस तथा दो स्कूटी बरामद किये गये हैं. यह जानकारी शनिवार की सुबह आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में चंदननगर के पुलिस आयुक्त अजय कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि आरोपियों को 14 दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है. पुलिस टीम इन्हें लेकर सिंगूर थाना क्षेत्र स्थित नोवापाड़ा इलाके में गयी. इनकी निशानदेही पर एक केला बागान से हथियार बरामद किये गये. हथियारों को एक थैला में भरकर जमीन में गाड़ा गया था. बरामद हथियारों में 6 आग्नेयास्त्र है, एक 7 एमएम का ऑटोमैटिक पिस्तौल , 7 एमएम मैगजीन के 8 लाइव कार्टेज, छह सिंगल शटर, दो फायर कार्टेज बरामद हुए. इसके बाद आरोपियों को विद्युत पल्ली ले जाया गया.

वहां से वारदात के बाद भागने में इस्तेमाल की गयी दो स्कूटी बरामद हुई. इनमें से एक स्कूटी ऐश कलर की और दूसरी सफेद रंग की है. बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी रतन चौधरी की है, जबकि दूसरी देबू दास की. आरोपियों ने बताया कि मनोज की हत्या करने के बाद सभी दोनों स्कूटी पर सवार होकर मानकुंडू के रास्ते नोवापाड़ा स्थित केला बागान पहुंचे. वहां हथियारों को एक बैग में डालकर जमीन में गाड़ दिया. वहां से विद्युतपल्ली पहुंचे और एक घर में दोनों स्कूटी को रख दिया. वहां से सभी किराये की एक कार से बर्दवान स्टेशन पहुंचे. वहां से आसनसोल गये. फिर ट्रेन से पटना पहुंचे और एक रात वहां रहे. वहां से मुगलसराय होते हुए वाराणसी पहुंचे. वाराणसी के एक लॉज से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि हत्याकांड के कुछ आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इनमें पालिका के सात नंबर वार्ड के निर्दलीय पार्षद राजू साव एवं अपराधी बबलू यादव शामिल है. हत्या की मुख्य वजह का खुलासा होना अभी बाकी है. कुछ सुबूत पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर पार्षद को गिरफ्तार किया जा सकता है. साथ ही आरोपियों की स्कूटी रखनेवाले मकान मालिक को भी हिरासत में लिया जा सकता है. पुलिस उस किराये की कार का भी पता लगा रही है, जिसमें सवार होकर फरार हुए थे . हत्याकांड का मास्टरमाइंड कौन है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि पार्षद राजू साव की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें