21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

कोलकाता : प्रदेश भाजपा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एक शिकायत पत्र चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक सुधीर कुमार राकेश को भेजा है. इस पत्र में बर्दवान के कुल्टी थाना मोड़ पर चार अप्रैल को हुई सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गयी टिप्पणी पर आपत्ति जतायी गयी है. पत्र में […]

कोलकाता : प्रदेश भाजपा ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एक शिकायत पत्र चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक सुधीर कुमार राकेश को भेजा है. इस पत्र में बर्दवान के कुल्टी थाना मोड़ पर चार अप्रैल को हुई सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गयी टिप्पणी पर आपत्ति जतायी गयी है.

पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने यहां गैर बांग्लाभाषियों को राज्य में मेहमान बताया था और राज्य की राजनीति में हस्तक्षेप न करने के लिए कहा था. प्रदेश भाजपा महासचिव असीम सरकार के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने संविधान के नाम पर शपथ ली है और वह यह भूल गयी हैं कि जिन्हें मेहमान बताया जा रहा है, वे बंगाल में 50 वर्षो से अधिक समय से रह रहे हैं और यहीं उनका घर है.

वह भूल गयी हैं कि बंगाल देश की सांस्कृतिक राजधानी है और किसी को जाति, धर्म या भाषा के आधार पर बांटने की इजाजत नहीं है. मुख्यमंत्री के भाषण के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की गयी है. पत्र में आसनसोल के भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रिय के खिलाफ दायर मामले के संबध में कहा गया है कि यह झूठा मामला है और स्थानीय पुलिस सत्ताधारी पार्टी के आदेश पर ऐसा कर रही है.

भाजपा ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी बूथों की निगरानी सीएपीएफ द्वारा कराने, संवेदनशील इलाकों में सीएपीएफ का रूट मार्च और पुलिस पर्यवेक्षक द्वारा और कड़े कदम उठाने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें