7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 किलो गांजा जब्त तीन तस्कर गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में एक बार फिर से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है. इससे पहले भी कई बार बड़े पैमान पर गांजे की जब्ती हो चुकी है. उसके बाद पुलिस ने गांजे की तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए कमर कसने की बात कही थी. लेकिन एकबार फिर से गांजा जब्त […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में एक बार फिर से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है. इससे पहले भी कई बार बड़े पैमान पर गांजे की जब्ती हो चुकी है. उसके बाद पुलिस ने गांजे की तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए कमर कसने की बात कही थी. लेकिन एकबार फिर से गांजा जब्त होने से यह स्पष्ट हो गया है कि अभी भी गांजा तस्कर सिलीगुड़ी का उपयोग एक कोरीडोर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.

सिलीगुड़ी के एनजेपी थाना पुलिस ने 40 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गंडारमोड़ इलाके में अभियान चलाकर करीब 40 किलो गांजा जब्त कर लिया है.इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह सभी लोग एक इंडिका गाड़ी में सवार थे.एनजेपी थाना पुलिस को पहले से ही इंडिका गाड़ी में गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिल गयी थी. घटना सोमवार देर रात की है.

पुलिस ने बताया कि इंडिका गाड़ी असम की ओर से आ रही थी. उसको रोक कर जब तालाशी ली गयी तो उसमें कई पैकेट पाये गए. पैकेटों को खोलने के बाद पुलिस हैरान रह गयी. सभी पैकेट में गांजे थे. करीब 40 किलो गांजा पुलिस को मिला है. गाड़ी के चालक तथा उसमें सवार दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हांलकि पुलिस ने इनसभी का नाम बताने से इंकार कर दिया है.पुलिस का कहना है कि इस मामले के साथ और भी कई लोगों को जुड़े होने की संभावना है. इसलिए इनके नाम बताने पर जांच प्रभावित होने की संभावना है.पुलिस ने इंडिका गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि पहले गांजा को सिलीगुड़ी में कहीं जमा करने की योजना रही होगी. उसके बाद किसी दूसरे भाग में तस्कर इस गांजे को भेजते. पुलिस ने यह भी बताया कि सभी आरोपियों को रिमांड पर लिया जायेगा और इनसे पूछताछ की जायेगी. उसके बाद यह लोग और भी कई नामों का खुलासा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें