कोलकाता: एक ओर जहां लोगों को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कई स्थानों पर इसकी समय-सीमा बढ़ाने का फैसला किया था, वहीं चुनाव के दौरान हो रहे माओवादी हमलों के कारण आयोग ने पश्चिम बंगाल के दो लोकसभा क्षेत्र में मतदान का समय घटाने का फैसला किया है.
शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि झाड़ग्राम व पुरुलिया लोकसभा क्षेत्रों के छह विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर मतदान के समय को कम करके शाम चार बजे तक तय कर दिया गया है. झाड़ग्राम लोकसभा क्षेत्र में स्थित झाड़ग्राम, बीनपुर व बंदवान और पुरुलिया के बलरामपुर, बाघमुंडी व जयपुर में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान होंगे.
राज्य सरकार का अलर्ट जारी
लोकसभा चुनाव के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में हुए माओवादी हमलों के बाद अब बंगाल में भी माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दे दिया गया है. राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से यहां के तीन माओवाद प्रभावित जिले पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा व पुरुलिया में पुलिस के जवानों को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है. यहां पर पहले से ही केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं, लेकिन उसके बावजूद यहां सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए राज्य सरकार ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि जंगमहल के तीनों जिलों में सात मई को चुनाव होगा, इसलिए अभी इस क्षेत्र के लिए चुनाव ड्यूटी के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान नहीं पहुंचे हैं. इसलिए फिलहाल राज्य सरकार को ही इसकी निगरानी करनी होगी.
जंगल महल क्षेत्र में लगेंगे सैटेलाइट फोन
हालांकि जंगल महल में चुनाव के दौरान आयोग ने पहले ही सैटेलाइट फोन का प्रयोग करने की घोषणा कर दी है. बांकुड़ा, पुरुलिया व पश्चिम मेदिनीपुर में चुनाव के दौरान सैटेलाइट फोन का प्रयोग किया जायेगा. पहली बार, लोकसभा चुनाव में सैटेलाइट फोन टर्मिनल लगाये जायेंगे. इसे डिजिटल सैटेलाइट फोन टर्मिनल के नाम से बुलाया जायेगा और इन तीन जिलों में 10 सैटेलाइट फोन सर्विस हब बनाये जायेंगे. इन सभी सैटेलाइट फोन सर्विस हब को कोलकाता में स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय से जोड़ा जायेगा, जिससे जंगल में भी चुनाव में तैनात अधिकारियों से आयोग बराबर संपर्क रख सके.