11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इच्छापुर राइफल फैक्टरी का जूनियर वर्क्स मैनेजर गिरफ्तार

कोलकाता: कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर छापेमारी कर उल्टाडांगा इलाके में एक घर से भारी मात्रा में इच्छापुर राइफल फैक्टरी में बनने वाले हथियारों के कलपूर्जे को जब्त किया है. इस मामले में एसटीएफ की टीम ने इच्छापुर राइफल फैक्टरी का जूनियर वर्क्स मैनेजर शंभु […]

कोलकाता: कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर छापेमारी कर उल्टाडांगा इलाके में एक घर से भारी मात्रा में इच्छापुर राइफल फैक्टरी में बनने वाले हथियारों के कलपूर्जे को जब्त किया है. इस मामले में एसटीएफ की टीम ने इच्छापुर राइफल फैक्टरी का जूनियर वर्क्स मैनेजर शंभु चटर्जी उर्फ मोना (49) व उसके साथी दीपक साव (45) को गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि उल्टाडांगा इलाके में इच्छापुर में बनने वाले हथियार को बेचने के लिए एक युवक आनेवाला है. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम उल्टाडांगा इलाके में दोपहर से तैनात थी. संदेह के आधार पर शाम 5.30 बजे के करीब दीपक साव नामक एक व्यक्ति को 9एमएम फायर आर्म्स व चार राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ में पता चला कि यह हथियार इच्छापुर राइफल फैक्टरी में बनाये गये हैं.
इच्छापुर राइफल फैक्टरी का जूनियर वर्क्स मैनेजर शंभु चटर्जी राइफल फैक्टरी के अंदर बनने वाले कलपूर्जे को अवैध तरीके से वहां से बाहर से लाकर उसकी बिक्री दीपक के पास करता है. इसके बाद इन कलपूर्जे के बिहार व झारखंड भेजकर पूरी तरह से फायर आर्म्स बनाकर उसे महानगर में लाकर वह बेचने का काम करते हैं. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम जगद्दल स्थित गांगुलीपाड़ा में शंभु के घर में छापेमारी की. वहां से उन्हें 20 एसएलआर गन की खाली मैगजीन, ट्रिगर, हैमर, फायरिंग पिन, हैमर स्प्रिंग, लिवर चार्जर इत्यादि उसके घर से जब्त किया गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
बर्दवान से हथियार सप्लायर गिरफ्तार
कोलकाता. राज्य पुलिस की सीआइडी की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर बर्दवान के पूर्वस्थली से हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम भोला भक्त है. उसके पास से सीआइडी की टीम को पांच एक नाली पाइपगन और एक सिक्स चेंबर रिवॉल्वर, एक 7.5 एमएम पिस्तॉल के अलावा 39 कारतूस जब्त किये हैं. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि बर्दवान के पूर्वस्थली में एक व्यक्ति के घर में काफी हथियार छिपाये गये हैं. वह इसे दूसरों को बेचने के लिए लाया है. इस जानकारी के बाद सीआइडी के अधिकारी शुभेंदु बेगानी के नेतृत्व में एक टीम ने पूर्वस्थली में स्थित उसके घर में छापेमारी की. वहां से काफी भारी संख्या में हथियार उन्होंने जब्त किये हैं. यह हथियार वह कहां से लाया था. इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि उससे पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें