Advertisement
प्रेमिका की मदद से आरोपी को दबोचा
हावड़ा. 15 दिनों से फरार हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस को उसकी प्रेमिका की मदद लेनी पड़ी. पुलिस ने उसकी प्रेमिका से संपर्क साधा व पूरी घटना की जानकारी देते हुए मदद मांगी. पुलिस के कहे अनुसार, उसने आरोपी अर्निवाण घोष को कहा कि उसकी मां बहुत बीमार है. […]
हावड़ा. 15 दिनों से फरार हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस को उसकी प्रेमिका की मदद लेनी पड़ी. पुलिस ने उसकी प्रेमिका से संपर्क साधा व पूरी घटना की जानकारी देते हुए मदद मांगी.
पुलिस के कहे अनुसार, उसने आरोपी अर्निवाण घोष को कहा कि उसकी मां बहुत बीमार है. डॉक्टर से दिखाना जरूरी है. शुक्रवार रात वह मां को लेकर कोलकाता आ रही है. हावड़ा स्टेशन के पास वह उससे जरूर मिले. उसकी बात सुनकर आरोपी हावड़ा स्टेशन के पास पहुंचा, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को उसे हावड़ा अदालत में पेश किया गया. उसे तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा दिया गया.
मालूम रहे कि न्यू जलपाईगुड़ी के कोतवाली इलाके में एक अन्य प्रेमिका के पति व एलआइसी अधिकारी उत्तम महंत की हत्या के आरोप में अर्निवान घोष फरार था. हालांकि आरोपी ने हत्या की बात कबूल नहीं की है.
शनिवार को अदालत से निकलते वक्त उसने मीडिया से कहा कि उत्तम महंत के परिवारवालों ने उसे फंसाया है, लेकिन यह सच है कि उत्तम की पत्नी लीपिका महंत के साथ उसके अवैध संबंध थे. आरोपी के पास से पुलिस ने चार फोन व पांच सिम कार्ड बरामद किये हैं.
आरोप है कि खाने में जहर मिला कर उत्तम की हत्या की गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला. मोबाइल फोन स्वीच ऑफ था. पुलिस ने बताया कि लीपिका के अलावा आरोपी का कई आैर लड़कियों से संबंध था.
पुलिस को पता चला कि बहरमपुर की एक युवती प्रियंका से आरोपी का संबंध है. पुलिस प्रियंका के घर पहुंची आैर घटना की जानकारी देते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछायी. पुलिस की मेहनत रंग लायी आैर शुक्रवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement