15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दंपती ने नकली गहने देकर लिये असली गहने, 3.5 लाख की ठगी के आरोप में तीन गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी शहर के डीबीसी रोड स्थित गहनों की एक दुकान राधा रानी ज्वेलरी में नकली सोने के गहने देकर बदले में असली सोने के गहने लेनेवाले तीन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी दंपती अरविंद पांडेय और सुनीता पांडेय के अलावा एगरा के एक ज्वेलरी दुकानदार वनबिहारी कामल्या […]

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी शहर के डीबीसी रोड स्थित गहनों की एक दुकान राधा रानी ज्वेलरी में नकली सोने के गहने देकर बदले में असली सोने के गहने लेनेवाले तीन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी दंपती अरविंद पांडेय और सुनीता पांडेय के अलावा एगरा के एक ज्वेलरी दुकानदार वनबिहारी कामल्या को गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत 27 जुलाई को पांडेय दंपती ने राधा रानी ज्वेलरी से नकली सोने के बदले असली सोने के गहने लिये थे. तीनों आरोपियों को एगरा से गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को इन तीनों को जलपाईगुड़ी की अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा. कोतवाली थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि आरोपियों के पास से फर्जी पैनकार्ड और वोटर कार्ड बरामद किये गये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अरविंद पांडेय और सुनीता पांडेय ने राधा रानी ज्वेलर्स में असली सोने के गहने पसंद किये थे. इन गहनों के एक्सचेंज के लिए दंपती साढ़े तीन लाख रुपये की कीमत वाले नकली सोने के गहने देकर चंपत हो गये. दरअसल, दंपती ने सोने के पत्तर से ढके नकली सोने के गहने दे दिये थे.

कोतवाली थाने में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए पांडेय दंपती की शिनाख्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की. वनबिहार कामल्या नामक स्वर्ण व्यवसायी को चोरी का सोना खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों को चार दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कोतवाली थाना पुलिस गुरुवार को जलपाईगुड़ी लायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें