कोलकाता. कीमती मोबाइल फोन के शौक ने ठाकुरपुकुर थाना क्षेत्र के सरसुना में रहनेवाले एक युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. महानगर में सीसीटीवी लगानेवाले तकनीशियन सुकांत रूद्र (20) को कीमती मोबाइल के शौक की वजह से जेल की हवा खानी पड़ रही है.
जानकारी के अनुसार, सुकांत कुछ दिन पहले इलाके में स्थित लक्ष्मी विला में एक घर में सीसीटीवी लगाने गया था, उस दिन वहां कुछ दूरी पर ही एक शादी का कार्यक्रम हो रहा था. शादी में भोजन करने के लालच से वह वहां प्रवेश कर गया और भोजन करते-करते उसकी नजर वहां पड़े एक बैग पर पड़ी, जिसे वह चोरी कर अपने साथ ले गया.
इस बैग से उसे सैमसंग गैलेक्सी व माइक्रोमैक्स के दो महंगे मोबाइल फोन मिले. लेकिन सैमसंग गैलेक्सी फोन पासवर्ड से बंद था, जिसे वह खोल नहीं पाया और उसका पासवर्ड खोलने के लिए उसने इलाके के ही मोबाइल फोन बनाने वाले को सौंप दिया. इस संबंध में मोबाइल फोन के मालिक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, इसके बाद पुलिस ने शादी के समय का पूरा वीडियोग्राफी फूटेज देखा और वर व वधू दोनों पक्षों ने एक अज्ञात युवक को वहां देखा. पुलिस ने फिर मामले की जांच शुरू की और फोन के जरिये उस तक पहुंच गयी. आरोपी सुकांत रूद्र ने अपना जुर्म कबूल लिया है.