कोलकाता: बड़ाबाजार में डकैती की साजिश बनाते सात लोगों के गिरोह को खुफिया विभाग की पुलिस ने धर दबोचा. गुरुवार की शाम इन सातों डकैतों को कलाकार स्ट्रीट व जगमोहन दत्त एवेन्यू के सामने उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह पोस्ता में एक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. यह सातों डकैत झारखंड के औरंगाबाद व पलामू जिले के रहनेवाले हैं. इनकी पहचान जूबे अंसारी (38), रिंकू पासवान (25), जफर आलम (31), अनुज सिंह (32), राजू कुमार (22), बलराम पांडे (26) व संतोष चौहान (28) के रूप में हुई हैं. इन सातों आरोपियों में से जूबे अंसारी व राजू कुमार झारखंड के औरंगाबाद जिला व बाकी पांच आरोपी पलामू जिले के पांडु के रहनेवाले हैं.
आइटी अधिकारी बन कर व्यवसायी को लगाया था चूना
घटना की जानकारी देते हुए कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग के उपायुक्त पल्लव कांति घोष ने बताया कि पिछले महीने तीन मार्च को महानगर में आयकर विभाग का अधिकारी बन कर चार युवकों ने एक डकैती की घटना को अंजाम दिया था, इस घटना में भी इस गिरोह के लोग शामिल थे और साथ ही चार आरोपी को महानगर में हुए डकैती के जुल्म में जेल की सजा भी काट चुके हैं. इनमें जूबे अंसारी, जफर आलम, राजू कुमार व रिंकू पासवान वर्ष 2004 में महानगर के बड़ाबाजार में हुए एक डकैती की घटना में दोषी करार दिये गये थे और इन लोगों ने इसकी सजा भी काटी है.
वर्ष 2012 में यह जेल से रिहा हुए थे और फिर से बड़ाबाजार में डकैती की घटना को अंजाम देने में जुट गये थे.बताया जाता है कि पिछले महीने हुई घटना के बाद पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया था और यह टीम करीब 10 दिनों तक झारखंड के औरंगाबाद व पलामू जिले में जाकर जांच अभियान चलायी थी. जानकारी के अनुसार, वह वहां कई बार मीटिंग करके एक बार फिर महानगर में डकैती करने के लिए आये थे. यह सभी आरोपी शक्तिपुंज एक्सप्रेस से यहां आये थे और हावड़ा के एक होटल में जाकर ठहरे थे.
इसके बाद वह बड़ाबाजार में आकर डकैती की योजना बना रहे थे, उसी समय घटना स्थल से इन सातों को एक साथ दबोच लिया गया.
इनके पास से पुलिस ने चार बंदूक, 12 राउंड कारतूस, दो रेजर, दो ल्यूकोप्लास्ट सहित कई सामान बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार, पकड़े गये सातों डकैतों में से राजू कुमार टिपर था और वह घटना स्थल का चयन व उसकी जानकारी यही देता था. इन लोगों ने महानगर में दो घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची थी, दोनों घटनाओं को अंजाम देकर वह शुक्रवार को ही यहां से फरार होनेवाले थे. इन सभी आरोपियों के खिलाफ डकैती की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है और इनसे इनके बाकी साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.