10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने ही रची थी हत्या की साजिश

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले में पुलिस की पूछताछ के दौरान चौंकानेवाले तथ्य सामने आये हैं. हत्या मामले में गिरफ्तार मृतक बाबून दास की पत्नी अंजू ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और उसकी इस साजिश […]

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले में पुलिस की पूछताछ के दौरान चौंकानेवाले तथ्य सामने आये हैं. हत्या मामले में गिरफ्तार मृतक बाबून दास की पत्नी अंजू ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और उसकी इस साजिश में संजय साधक उर्फ संजू व सुभाष दास नामक युवक भी शामिल हैं.

हालांकि पुलिस ने आरोपी पत्नी अंजू दास को रविवार काे ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि बाकी दोनों आरोपी फरार थे. सोमवार को उन दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने वीरभूम जिले के तारापीठ से गिरफ्तार किया.

क्या है मामला : गौरतलब है कि शनिवार सुबह बीजपुर के पश्चिमपाड़ा इलाके में तालाब किनारे बाबून दास का गला कटा शव मिला था़ वह शुक्रवार रात से लापता था़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज कर मामले की छानबीन शुरू की़ पुलिस सूत्रों के अनुसार, छानबीन के दौरान पुलिस को मृतक बाबून दास की पत्नी अंजू दास के मोबाइल फोन से मिले एक नंबर का पता चला़ वह नंबर किसी संजय साधक उर्फ संजू नामक व्यक्ति का है़ घरवालों से पूछताछ करने पर पता चला कि संजय, बाबून का दोस्त है, जो नैहाटी के हामिदपुर का निवासी है़ उसके घरवालों ने बताया कि संजय, बाबून की अनुपस्थिति में अक्सर मधु से मिलने उसके घर आया करता था़ पुलिस ने संदेह के आधार पर मधु को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की़.
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बाबून की हत्या की साजिश बहुत पहले रची गयी थी और सिर्फ सही समय का इंतजार था. पत्नी अंजू ने ही उसे जहर देकर मारने का प्रस्ताव दिया था. योजना के अनुसार शुक्रवार को बाबून और संजय ने एक साथ खाना खाया, संजू ने बाबून के खाने में नशे की दवा मिला दी थी, लेकिन नशे की दवा खाने के बाद भी बाबून बेहोश नहीं हुआ था. इसके बाद संजू ने गुस्से में आकर उस पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया, सबसे पहले उसने उसके पीठ में छुरा घोंपा, फिर उसका गला काट दिया. बाबून दास की मौत सुनिश्चित करने के लिए उसने उस पर ताबड़तोड़ कई वार किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें