इस गुत्थी को सुलझाने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि लूटपाट की वजह से इस वारदात को अंजाम देने की संभावना कम ही लगती है. क्योंकि घर में करीब छह लाख रुपए नकद, जेवरात व अन्य कीमती सामान वैसे ही पड़े हैं. हमलावरों ने घर की किसी भी वस्तु को हाथ नहीं लगाया है.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मृतकों की पहचान गृहणी रीता साहा व उनकी बेटी पायल साहा (10) के रूप में करायी है.