कोलकाता: स्थानीय लोगों के करीब जाने के प्रयासों के तहत भाजपा उपाध्यक्ष और दार्जिलिंग सीट से पार्टी के उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया ने कहा कि पर्वतारोही तेनजिंग नार्गे शेरपा भारत रत्न के हकदार हैं और अगर भाजपा सत्ता में आयी तो इस विषय पर ध्यान देगी.
केंद्र और राज्य दोनों पर तेनजिंग के योगदान को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुए श्री अहलुवालिया ने कहा कि सरकारों द्वारा कई बार तेनजिंग नार्गे को भारत रत्न देने के लिए राष्ट्रपति के पास उनका नाम भेजने की सिफारिश करने के बारे में कैबिनेट निर्णय नहीं किया. श्री अहलुवालिया दिवंगत शेरपा के घर गये जिन्होंने 1953 में एडमंड हिलेरी के साथ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी. भाजपा नेता ने रविवार को शेरपा के पुत्र जामलिंग तेनजिंग नार्गे शेरपा से भी मुलाकात की.
जामलिंग भाजपा उम्मीदवार को परिवार के निजी संग्रहालय भी ले गये और करीब आधा घंटा वहां बिताया. इसके बाद अहलुवालिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा : इससे पहले वह दार्जिलिंग की शीर्ष हस्ती को श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहते थे. आज एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि 1931 में इसी दिन भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने शहादत दी थी. उन्होंने कहा कि तेनजिंग को 1959 में पद्म भूषण दिया गया था, जो इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि के छह वर्ष बाद दिया गया. आरबीआइ को भी तेनजिंग नार्गे के नाम पर सिक्का जारी करना चाहिए था.
भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि ध्यानचंद और मिल्खा सिंह जैसे खिलाडियों को भी यह सम्मान दिया जाना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि क्या हम 50 और 60 के दशक की विभूतियों को भूल गये हैं?