27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन होने के आरोप में गांव से खदेड़ा

बालूरघाट. डायन बताकर बीते 15 दिन में चार आदिवासी परिवार को गांव छोड़ने का फरमान सुनाया गया है. प्रत्येक परिवार पर 16 हजार रुपये व एक मन धान का जुरमाना लगाया गया है. अन्य कोई रास्ता ना देखकर पीड़ित आदिवासी परिवार प्रशासन की शरण में पहुंचे हैं. मामला सामने आते ही जिला प्रशासन व बंगाल […]

बालूरघाट. डायन बताकर बीते 15 दिन में चार आदिवासी परिवार को गांव छोड़ने का फरमान सुनाया गया है. प्रत्येक परिवार पर 16 हजार रुपये व एक मन धान का जुरमाना लगाया गया है. अन्य कोई रास्ता ना देखकर पीड़ित आदिवासी परिवार प्रशासन की शरण में पहुंचे हैं. मामला सामने आते ही जिला प्रशासन व बंगाल सरकार के राज्य मंत्री बच्चू हांसदा आदिवासी परिवारों की सहायता के लिए आगे आये हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, तपन थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर के एक व्यक्ति की हाल ही में मौत हो गयी. इस घटना के बाद ही ग्रामवासी झारखंड के एक ओझा के संपर्क में आये. उसने गांव के चार आदिवासी परिवारों को इस मौत का कारण बताया. यहां तक कि चारों आदिवासी परिवारों के हर व्यक्ति को डायन करार दिया गया. उन चार परिवारों के सात लोगों को डायन की ‘उपाधि’ से मुक्ति पाने के लिए 16 हजार रुपया व एक मन धान प्रति व्यक्ति देने का जुरमाना लगाया गया. लेकिन यह जुरमाना जमा ना कर पाने पर ग्रामवासियों ने चारों परिवार को गांव से खदेड़ कर निकाल दिया.

पिछले 15 दिन से चारों परिवार खुले आसमान के नीचे बसर कर रहे हैं. इस आफत से निजात पाने के लिए आदिवासी परिवार तपन थाना व बीडीओ की शरण में पहुंचे हैं. इसी बीच बालूरघाट फाउंडेशन आदिवासी एकेडमी नामक एक स्वयंसेवी संस्था भी उनकी सहायत के लिये आगे आयी है. संस्था के सहयोग से पीड़ित आदिवासी परिवार बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक से भी मिले.

उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री बच्चू हांसदा ने बताया कि जिला प्रशासन इस मामले को देख रहा है. वह भी अपने स्तर पर पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. उन लोगों को सही- सलामत उनके घरों में प्रवेश कराने के लिये वे प्रयासरत है. जिला अधिकारी संजय बसु ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जिला प्रशासन ग्रामवासियों से विचार-विमर्श कर मामले का शांतिपूर्ण तरीके से निपटारा करने की कोशिश कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें