लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों और नौकरशाहों पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. राज्य के दो आईएएस अधिकारी समेत चार नौकरशाहों के करीब 15 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा. छापेमारी मेरठ,दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और बागपत की जा रही है.
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के पूर्व डीएम विमल शर्मा के घर भी छापेमारी की गयी. बताया जा रहा है कि बागपत के पूर्व डीएम हृदय शंकर तिवारी के घर पर भी आयकर विभाग ने छापामारा है.
योगी कैबिनेट ने बढ़ायी दिव्यांगों की पेंशन, अब मिलेंगे 500 रुपये प्रतिमाह
#UPDATE Income Tax raids underway in six cities of Uttar Pradesh covering 15 locations and four officers of the state Government
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2017
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता शर्मा के परिसर में आईटी छापे मारे.
सपा नेता को थाने में बेरहमी से पीटने वाला कोतवाल निलंबित
IT raids are going on in the premises of Addl CEO Greater Noida Authority, Senior officer in UP govt health Ministry, RTO Mamta Sharma
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 24, 2017