लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर सभी निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम तथा दवा की दुकानों पर 500 और 1000 के पुराने नोटों की स्वीकार्यता को कम से कम 30 नवंबर तक बढ़ाने का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री द्वारा ‘ट्विटर’ पर साझा किये गये इन पत्रों का मजमून एक ही है. इसमें उन्होंने कहा है कि अब भी बहुत बड़ी आबादी अपनी चिकित्सीय आवश्यकताओं के लिए निजी क्षेत्र पर निर्भर है. ऐसे में 500 और 1000 के नोटों का चलन गत आठ नवंबर को अचानक बंद किये जाने से खासकर निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को भारी दिक्कतें हो रही हैं. कई मरीजों के लिये यह स्थिति जानलेवा भी हो रही है.
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/796965106701611008
उन्होंने पत्र में कहा ‘‘आपसे अनुरोध है कि आप तत्काल हस्तक्षेप करके निजी अस्पतालो, नर्सिंग होम और दवा की दुकानों में 500 और 1000 रपये के नोटों की स्वीकार्यता कम से कम 30 नवम्बर तक बढाने के आदेश दें, ताकि नये नोटों की उपलब्धता की स्थिति सामान्य होने तक गरीबों और आम जनता को कम से कम चिकित्सा एवं उपचार के लिए परेशान ना होना पड़े.” उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद करने में जल्दबाजी की है.