लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक नाबालिग लड़की की कथित रुप से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि खीरी थाना क्षेत्र में कल 15 साल की एक लड़की खेत में गयी थी. देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो एक गन्ने के खेत में उसका अर्द्धनग्न शव बरामद किया गया.
परिजनों का आरोप है कि लड़की की बलात्कार के बाद हत्या की गयी है. उनका कहना है कि जब वे गन्ने के खेत में पहुंचे थे तो सोनेलाल, कलीम तथा राजेश नामक व्यक्ति वहां से भागते हुए देखे गये थे. पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने बताया कि इस मामले में सोनेलाल, कलीम तथा राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है. बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी.