लखनऊ : अंतत: दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत उत्तर प्रदेश के हसनपुर बक्सुआ और नंगला गोविंदपुर गांव( बुलंदशहर) का विद्युतीकरण हुआ. इस बात की जानकारी ऊर्जा मंत्री पीयूष बिजली गोयल ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. पीयूष गोयल आज उत्तर प्रदेश में 2800 शौचालय का लोकार्पण भी करेंगे.
उप्र के बुलंदशहर में हसनपुर बक्सुआ और नंगला गोविंदपुर का विद्युतीकरण हुआ। उप्र के प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। pic.twitter.com/Tml8TwYRv3
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 11, 2016