10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो किसानों के कर्ज माफ : शीला

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की दावेदार शीला दीक्षित ने कहा कि उतर प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने पर किसानों के कर्ज माफ करने के साथ ही बिजली की दर आधा करके जनता को सुविधा और रोजगार देने का काम किया जायेगा. शीला बीती रात जिले के रामपुर […]

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की दावेदार शीला दीक्षित ने कहा कि उतर प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने पर किसानों के कर्ज माफ करने के साथ ही बिजली की दर आधा करके जनता को सुविधा और रोजगार देने का काम किया जायेगा. शीला बीती रात जिले के रामपुर मनिहारान के अन्तर्गत अशोका पैलेस में 27 साल यूपी बेहाल यात्रा के स्वागत समारोह को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि 27 साल में गैर कांग्रेसी सरकारों के शासन काल मेें उत्तर प्रदेश विकास के मामले में पिछड़ गया है. प्रदेश की सड़क व कानून व्यवस्था ठीक नहीं है.

किसानों का कर्ज होगा माफ-शीला

उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली खत्म हो चुकी है. किसी की कोई सुरक्षा नहीं है. यहां की चीनी मिले बंद होती जा रही हैं. किसानों को पैसा नहीं मिलता. इसलिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सता आने पर किसानों का कर्जा माफ और बिजली का बिल हाफ करने के साथ ही किसानों को उनकी लागत से ज्यादा मूल्य देने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उतरप्रदेश में उद्योग व रोजगार की कमी के चलते यहां का युवा दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता सहित दूसरे राज्यों को पलायन कर रहा है.

सपा की पोल खुल चुकी है-दीक्षित

उन्होंने कहा कि हाल ही में मुलायम सिंह यादव के परिवार में हुए मनमुटाव से सपा की पोल खुल चुकी है जिससे यह साबित होता है कि उन्हें उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि अपने परिवार की चिंता है. कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब से प्रदेश मे सपा भाजपा और बसपा की सरकारें बनी उन्होंने हमारे समाज व अवाम के टुकड़े कर दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें