10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवपाल ने अखिलेश खेमे के सात नेताओं को हटाया, तो पार्टी में चला इस्तीफे का दौर

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के तीन विधान परिषद सदस्यों तथा तीन युवा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों समेत सात नेताओं को पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने समेत कई आरोप लगाकर आज पार्टी से निष्कासित कर दिया. लेकिन उनके इस फैसले के बाद […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के तीन विधान परिषद सदस्यों तथा तीन युवा संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों समेत सात नेताओं को पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने समेत कई आरोप लगाकर आज पार्टी से निष्कासित कर दिया.

लेकिन उनके इस फैसले के बाद पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. मुलायम यूथ ब्रिगेड के सचिव अभय यादव, युवा नेता संतोष यादव, राज यादव, राहुल सिंह, फैजाबाद के युवजन जिला अध्यक्ष अनूप सिंह, इलाहाबाद व‌िश्वव‌िद्यालय के छात्रनेता अभ‌‌िषेक यादव, राकेश ‌श्रीवास्तव दीप, वैभव सोनी, रामप्रकाश यादव, युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गिरि, आलोक त्रिपाठी, विनात कुशवाहा, अभय सिंह रिंकू, राजू यादव, सर्वेश यादव, लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष अनीस रजा, यूथ ब्रिगेड के महासचिव सूरज यादव और लोहियावाहिनी के जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी सह‌ित कई युवा कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे ‌द‌िया.
बर्खास्त नेता बृजेश यादव ने बताया क‌ि मैंने 17-18 साल पहले अखिलेश यादव से प्रभावित होकर राजनीति में कदम रखा. लेकिन नेताजी ने हमारे नेता को बेवजह अध्यक्ष पद से हटा दिया इससे हम भावुक थे. वह विरोध नहीं था. गौरतलब है कि अखिलेश यादव से प्रदेश अध्यक्ष का पद छीनकर शिवपाल यादव को दिये जाने के बाद निष्कासित किये गये नेताओं ने बहुत हंगामा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें