11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, छह से राहुल गांधी की ‘महायात्रा’

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज भी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर ही हैं. कल उन्होंने यहां एक जनसभा भी की, जिसमें उन्होंने आरएसएस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जब लोग आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर कर रहे थे, उस वक्त ये कहां थे. राहुल कल काफी आक्रामक […]

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज भी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर ही हैं. कल उन्होंने यहां एक जनसभा भी की, जिसमें उन्होंने आरएसएस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जब लोग आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर कर रहे थे, उस वक्त ये कहां थे. राहुल कल काफी आक्रामक मुद्रा में नजर आये और उनके तेवर से यह साफ हो गया कि वे चुनावी जंग के लिए तैयार हैं. कल ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने यह भी कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के संबंध में उन्होंने जो बयान संघ के बारे में दिया था, उसपर वे कायम हैं. उन्होंने कल सुप्रीम कोर्ट में दाखिल उस अर्जी को भी वापस ले लिया, जिसमें उनपर चलाये जा रहे मानहानि के केस को वापस लेने की मांग की गयी थी.

छह सितंबर से राहुल गांधी की महायात्रा
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेसी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी के लिए विशेष योजना तैयार की है. इसी योजना के तहत वे पिछले दो दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में हैं. छह सितंबर से राहुल पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया से दिल्ली तक महायात्रा की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वह 233 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. यह महायात्रा एक महीने तक चलेगी. रणनीति यह है कि राहुल कोई बड़ी रैली ना कर जनता से सीधे संवाद करेंगे. महीनेभर के दौरान राहुल उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में जाएंगे और लगभग 2,500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.
आरएसएस पर टिप्पणी को लेकर यू-टर्न चुनावी रणनीति का हिस्सा
राहुल गांधी पर चल रहे मानहानि के मुकदमे को वापस लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी पर सुनवाई के दौरान 24 अगस्त को राहुल गांधी ने कोर्ट में यह कहा था मैंने आरएसएस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन कल उन्होंने यू-टर्न लिया और कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरएसएस के लोगों ने गांधीजी को मारा. उन्होंने अपना केस सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया और कहा कि वे निचली अदालत में सुनवाई का सामना करेंगे. राहुल के इस निर्णय को चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. राहुल के इस फैसले से मुसलमान वोटर कांग्रेस की ओर आकर्षित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें