19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती पर ‘गंदी बात”: दयाशंकर की जीभ पर 50 लाख का इनाम

लखनऊ/नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को बुधवार को भाजपा में रहते हुए दयाशंकर सिंह (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष) ने अपशब्द कहे थे जिसको लेकर आज कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है हालांकि, पार्टी ने दया शंकर को बाहर का रास्ता दिखाने में देरी नहीं की. लेकिन, भाजपा बीएसपी के निशाने पर आ […]

लखनऊ/नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को बुधवार को भाजपा में रहते हुए दयाशंकर सिंह (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष) ने अपशब्द कहे थे जिसको लेकर आज कई राज्यों में प्रदर्शन जारी है हालांकि, पार्टी ने दया शंकर को बाहर का रास्ता दिखाने में देरी नहीं की. लेकिन, भाजपा बीएसपी के निशाने पर आ गई है. इसी बीच बीएसपी की चंडीगढ़ ईकाई की प्रमुख जन्नत जहान ने ए‍क विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति दयाशंकर की जीभ काटकर लाएगा उसे वह 50 लाख रुपये इनाम देंगी.

इधर, देश की राजधानी दिल्ली में भी मायावती पर दयाशंकर की अभद्र टिप्पणी का असर दिख रहा है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीएसपी कार्यकर्ताओं आज सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. दयाशंकर सिंह पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बसपा सांसद सतीश मिश्रा ने कहा है कि दयाशंकर को ऐसी मानसिकता के लिए जेल भेजा जाना चाहिए. मामला माफी मांग लेने भर से खत्म नहीं हो जाता है.

वहीं, आइएंडबी मिनिस्टर एम. वेंकैया नायडू ने मामले को लेकर कहा है कि कोई भी सभ्य शख्स दयाशंकर द्वारा मायावती पर की गई टिप्पणी को स्वीकार नहीं करेगा. हमने दयाशंकर के खिलाफ तुरंत ऐक्शन लिया है. अब बीएसपी को प्रदर्शन करने दीजिए. वे जानते हैं कि यूपी में उनका सीधा मुकाबला भाजपा से है.

उधर, लखनऊ के हजरतगंज में बीएसपी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है जो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का विरोध कर रहा है. प्रदर्शन को देखते हुए यूपी में भाजपा कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भोपाल में बीएसपी विधायक शीला त्यागी मायावती पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ एमपी असेंबली के बाहर प्रदर्शन कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें