मुजफ्फरनगर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति ने उस पर तेजाब फेंक दिया. इस हमले में महिला झुलस गयी है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पुरकाजी थाना क्षेत्र के फलौछा गांव निवासी बबलू कुमार (30) घटना के बाद बुधवार शाम से ही फरार है.
जेट एयरवेज की उड़ान के दौरान ‘केबिन प्रेशर’ की समस्या,यात्रियों के नाक – कान से खून निकला
पुरकाजी के थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि महिला की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के बाद महिला कार्यकर्ताओं के एक समूह ने प्रदर्शन कर आरोपी के तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.