मुजफ्फरनगर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना कस्बे में एक पड़ोसी द्वारा 23 वर्षीय युवती का कथित तौर पर यौनशोषण करने और इसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आज बताया कि आरोपी की पहचान टीनू के रूप में की गयी है और वह फरार है.
महिला ने कल पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने उसका यौनशोषण किया और घटना का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी. पुलिस निरीक्षक जय भगवान यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं.