19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा-बसपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी नहीं हुई बात : अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच सीटों के बंटवारे पर फिलहाल कोई बात नहीं हुई है और इस बारे में ‘उचित समय‘ पर विचार-विमर्श किया जाएगा. अखिलेश का यह बयान उन खबरों के बीच आया […]


लखनऊ :
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच सीटों के बंटवारे पर फिलहाल कोई बात नहीं हुई है और इस बारे में ‘उचित समय‘ पर विचार-विमर्श किया जाएगा. अखिलेश का यह बयान उन खबरों के बीच आया है, जिनमें कहा जा रहा है कि बसपा प्रदेश की 80 लोकसभा में से 40 सीटें अपने लिए मांग रही है. सपा अध्यक्ष ने बताया कि सीटों के बंटवारे पर बातचीत के दौरान ही फैसला लिया जाएगा.

हम उचित समय पर बात करेंगे. सीटों के बंटवारे के बारे में जो भी खबरें हैं, वे सिर्फ अखबारों में ही हैं, जमीन पर नहीं. उन्होंने कहा ‘सीटों के बंटवारे पर हमने अभी तक कोई बात नहीं की है. मगर हम समाजवादियों का दिल बहुत बड़ा है.‘ मालूम हो कि मार्च में हुए गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सपा का सहयोग किया था. इसके अलावा राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में भी दोनों दल करीब आये. कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में अखिलेश और बसपा प्रमुख मायावती पहली बार एक मंच पर नजर आये थे.

हालांकि अगले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को पेचीदा मसले के तौर पर देखा जा रहा है. खासकर उत्तर प्रदेश में, जहां कई राजनीतिक दल मजबूत स्थिति में हैं. अखिलेश ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर पूरी मजबूती से भाजपा का मुकाबला करेगा. भाजपा की विभाजनकारी राजनीति परास्त होगी, जैसे कि हाल के कैराना लोकसभा उपचुनाव में हुई. भाजपा ने जो आग कैराना में लगायी, उसे वहां के मतदाताओं ने उसके खिलाफ वोट डालकर बुझा दिया.

अगले लोकसभा चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि चुनाव समय से पहले होंगे। आम चुनाव कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं. अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सपा के रुख के बारे में पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि सपा मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा वह छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बसपा के गठबंधन की संभावनाओं संबंधी खबरों के बारे में अखिलेश ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर वे दोनों पार्टियां इस बारे में बात कर रही हैं, तो यह अच्छा है. हम अच्छे की आशा करते हैं और सबसे खराब राजनीतिक परिस्थितियों के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सपा अगले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां कर रही है और वह संभावित प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें