अमेठी : बलात्कार की घटनाओं विशेषकर उन्नाव प्रकरण का राजनीतिकरण करने के कथित प्रयासों की निन्दा करते हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्नाव प्रकरण पर पूछे गये सवालों पर स्मृति ईरानी ने कहा कि कानून और प्रशासन संविधान के अनुरूप कार्य करेंगे. कुछ लोग ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण करना चाहते हैं लेकिन एक महिला होने के नाते मैं मानती हूं और मेरा आग्रह भी है कि पीडिता को शर्मसार नहीं करना चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कल मध्य रात्रि कैंडल मार्च निकाले जाने पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिन्होंने गायत्री प्रजापति के लिए वोट मांगा था, वे आज विरोध कर रहे हैं. जनता को असलियत का पता है. स्मृति ईरानी दो दिवसीय अमेठी दौरे पर आज पहुंचीं. उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील करती हूं कि वह कानूनी प्रक्रिया में विश्वास रखे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ संविधान के प्रावधानों के अनुरूप कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रकरण की जांच सीबीआई कर रही है. हमारी सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है. सीबीआई अब इस मामले की जांच कर रही है. आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पीडिता का आरोप है कि विधायक ने चार जून 2017 को अपने आवास पर उसके साथ बलात्कार किया. वह विधायक के पास नौकरी की तलाश में एक रिश्तेदार के साथ गयी थी.
यह भी पढ़ें-
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की हत्या की योजना बनाते D कंपनी के तीन शूटर गिरफ्तार