मुजफ्फरनगर : यहां के नसीरपुर गांव में एक मामूली विवाद के चलते दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक (नगर) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को गांव में भेजा गया है और वहां की स्थिति अभी नियंत्रण में है.
कल हुई यह झडप कथित तौर पर एक नाली से जुड़े विवाद को लेकर हुई. दोनों समुदायों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर बंदूकों और पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. मृतक की पहचान आकाश (22) के रुप में हुई है, जिसने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. छह घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.