7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

बरेली में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां तेज गति से दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को तेज गति से दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए, तो वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज से पहले ही युवक की मौत हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली चालक घायल का इलाज कराने के बजाय मौके से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार देहात के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव तिलमास निवासी तस्लीम (22 वर्ष) मंगलवार को अपनी बाइक से शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कुतकपुर रिश्तेदारी में जा रहा था. शीशगढ़-बहेड़ी रोड पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने तस्लीम की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. इससे तस्लीम गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने राहगीरों की मदद से तस्लीम को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. हादसे की खबर पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

Also Read: Sahajanwa Assembly Chunav: गोरखपुर की इस सीट पर लगातार कोई नहीं बना विधायक, क्या बीजेपी को मिलेगी जीत?

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें