30.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ की महिला को ऑनलाइन शादी पड़ी मंहगी, मैट्रीमोनियल बेवसाइट से कर रहे शादी तो ठहरिए! पहले ये पढ़ लें

लखनऊ के गोमती नगर के रहने वाली एक महिला ने दूसरी शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्टर किया था. वहीं एक जालसाज ने खुद को डिप्टी रेंजर बताते हुए उनसे संपर्क किया. व्यक्ति ने खुद को तालाकशुदा बताते हुए महिला से शादी की और उसका आर्थिक और शारिरिक शोषण किया.

शादी एक ऐसा रिश्ता है जो आपके जीवन को पूरी तरह से बदल देता है और अगर यह रिश्ता एक सही इंसान के साथ बनता है तो जीवन में खुशियां ही खुशियां होती है पर अगर सही इंसान न मिले तो जिंदगी बर्बाद हो जाती है. आज के समय में ऑनलाइन रिश्ते जोड़ने से समय की बचत तो होती ही है साथ ही मनपसंद लाइफ पार्टनर चनने के ढेरों ओपशन भी मिलते है लेकिन कई बार आपको दिखाई कुछ देता है और वास्तविकता इसके बिलकुल विपरीत होती है. ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है लखनऊ के गोमती नगर से.

लखनऊ में महिला के साथ हुआ फ्रॉड

लखनऊ के गोमती नगर के रहने वाली एक महिला ने दूसरी शादी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर रजिस्टर किया था. वहीं एक जालसाज ने खुद को डिप्टी रेंजर बताते हुए उनसे संपर्क किया. व्यक्ति ने खुद को तालाकशुदा बताते हुए महिला से शादी की और उसका आर्थिक और शारिरिक शोषण किया. पीड़िता को जालसाज की हकिकत का तब पता चला जब उसे एसटीफ से गिफ्तार कर जेल भेजा. आरोपित कई लोगों से अलग-अलग तरीके से जालसाजी कर चुका था. आरोपित ने कभी भी अपने परिवार से महिला की मुलाकात नहीं करायी और किसी ना किसी बहाने पीड़िता से पैसा लेता रहा.

मैट्रीमोनियल बेवसाइट पर इन बातों का रखे ध्यान

  • मैट्रीमोनियल बेवसाइट पर चैट करते समय एक साथ अपने बारे में सारी जानकारी न दें. बैंक या क्रेडिट कार्ड की जानकारी तो बिल्कुल भी साझा नहीं करें। इस पर भी ध्यान दें कि इच्छुक व्यक्ति शादी के अलावा गैरजरूरी सवाल तो नहीं कर रहा.

  • वेबसाइट पर मिलने वाले रिश्ते को पहली बार अकेले में न मिलें. संभव हो तो मुलाकात किसी होटल के कमरे या एकांत की जगह पब्लिक प्लेस जैसे कॉफी शॉप पर मिलें. इसकी जानकारी दोस्त और परिवार के सदस्यों को भी जरूर दें, जिससे जरूरी मदद मिल सके.

  • अगर रिश्ते के लिए बात कर रहा व्यक्ति किसी भी रूप में आपसे पैसे की मांग कर रहा है तो इसके लिए साफ मना कर दें. वीसा या कस्टम में फंसने जैसे मामलों में भी भुगतान न करें.

  • जानकारी सही है या नहीं मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपनी प्रोफ़ाइल बनाते समय कुछ बेसिक जानकारी देने की आवश्यकता होती है. लेकिन अगर कोई फर्जी अकाउंट बनाता है तो ऐसे केस में हमें ऐसी तमाम जानकारियां नहीं मिल पाती हैं, जो कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर होनी चाहिए. ऐसी स्थिति में आपको अधिक सावधानी के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें