भदोही:उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में पानी को लेकर हुए विवाद में दो गुटों में लाठियां चल गयीं, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये.पुलिस ने बताया है कि गोपीगंज थाने के रैपुरी गांव में मंगलवार की शाम हैण्ड पम्प से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में लाल प्रताप सरेाज और मेवा लाल सरोज के गुट आपस में भिड गये. दोनों तरफ से लाठी डंडे चले, जिसमें कुछ महिलाओं सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रुप से घायल 55 वर्षीय केसरा देवी को इलाज के लिए आज वाराणसी रवाना किया गया मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस संघर्ष में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मेवा लाल सरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.