मुजफ्फरनगर : यहां आगामी लोकसभा चुनाव में एक दिलचस्प मुकाबले में मियां-बीवी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कादिर राणा की पत्नी शाहिदा बेगम ने कल इस निर्वाचन क्षेत्र से बतौर निर्दलीय नामांकन भरा.रोचक बात यह है कि राणा मुजफ्फरनगर से सांसद हैं जहां 10 अप्रैल को चुनाव होंगे.
बसपा ने राणा को फिर से लोकसभा चुनाव में उतारा है. राणा ने पहले घोषणा की थी कि वह 22 मार्च को पर्चा भरेंगे. वह 2007 में समाजवादी पार्टी छोडकर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए थे और फिर 2009 में वह बसपा के हाथी पर सवार हो गए. वह उन 10 व्यक्तियों में शामिल हैं जिनके खिलाफ एसआईटी ने मुजफ्फरनगर दंगे के सिलसिले में आरोपपत्र दायर किया है. उन पर एक मुस्लिम पंचायत के दौरान भडकाउ भाषण देने का आरोप है.