10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राणा और मसूद को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह देना, भाजपा- कांग्रेस की ‘छटपटाहट” का प्रमाण: सपा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज कहा कि भाजपा ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी सुरेश राणा को और कांग्रेस ने नफरत भरी बयानबाजी करने वाले इमरान मसूद को अपनी-अपनी प्रदेश कार्यकारिणी में ऊंचा ओहदा देकर आगामी विधानसभा चुनाव में कामयाबी […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज कहा कि भाजपा ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी सुरेश राणा को और कांग्रेस ने नफरत भरी बयानबाजी करने वाले इमरान मसूद को अपनी-अपनी प्रदेश कार्यकारिणी में ऊंचा ओहदा देकर आगामी विधानसभा चुनाव में कामयाबी के प्रति अपनी ‘छटपटाहट’ जाहिर कर दी है.

सपा के प्रांतीय प्रवक्ता तथा प्रदेश के काबीना मंत्री राजेंद्र चौधरी ने बातचीत में कहा कि भाजपा ने कल घोषित अपनी प्रदेश कार्यकारिणी में उन सुरेश राणा को उपाध्यक्ष बनाया है जिन्हें वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के दौरान भीड़ को उकसाने और भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरद्ध किया गया था और वह जेल भी गये थे.
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस ने भी सहारनपुर से विधायक उन इमरान मसूद को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर पसंद किया है, जो वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के तत्कालीन उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बोटी-बोटी काट देने का ऐलान करके कानूनी कार्रवाई की जद में आ चुके हैं.
चौधरी ने कहा कि इससे साफ पता लगता है कि भाजपा और कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी कीमत पर कामयाबी हासिल करने के लिये छटपटा रही हैं. यह माहौल को खराब करने की साजिश है लेकिन लोग सचाई जानते हैं और वे उन्हें माकूल जवाब देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें